अनोखा तीर, हरदा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने रविवार को सब्जी फसलों टिंडा, ककड़ी, मिर्च, मूंग में ड्रोन द्वारा कीटनाशक के छिड़काव का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने जिले के ग्राम हंडिया, कचबेड़ी, सोनतालाइ में किसानों को ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव दिखाया। लगभग 221 किसानों ने इस तकनीक को उत्साह के साथ प्रत्यक्ष देखा। इस दौरान किसान इस तकनीक के प्रति अति उत्साहित दिखे, उन्होने बताया कि यह तकनीक कृषि क्षेत्र में नवीन क्रांति लाएगी। क्योंकि इससे सीजन में श्रमिकों की परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा शीघ्र ही यह तकनीक कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जिले में फैलेगी।
Views Today: 2
Total Views: 38