अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला। इस मौके पर सीएमने विश्नोई समाज के प्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण किया। तत्पश्चात विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों से मुकाबला करते समय शहीद तीन पुलिसकर्मियों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया, वहीं पुलिसकर्मियों की शहादत को अक्षुण्य बनायें रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर देवेन्द्र बुड़िया ने सीएम श्री चौहान को इन्दौर में शहीद अमृतादेवी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिये आमंत्रण दिया। कहा कि पर्यावरण के हितार्थ देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया खेजड़ली बलिदान विख्यात है। ऐसे पर्यावरणप्रमी व वृक्षों के रक्षकों हम सबके प्रेरणास्त्रोत हैं। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद श्री चौहान ने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की है। विश्नोई महासभा के सचिव पूनम पंवार ने बताया कि प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़ि़या ने समाज को कई सौगातें दी है। इस अवसर पर श्री बुड़िया ने कहा कि विश्नोई समाज प्रकृति तथा जीवों के रक्षार्थ सदैव तत्पर रहा है। उन्होंनें यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने इन्दौर में 27 एकड़ में बन रहे पार्क कानाम शहीद मां अमृता देवी विश्नोई के नाम पर किया है, जो कि स्वागत योग्य है। इसी पार्क में विश्नोई महासभा द्वारा मां अमृता देवी की 10 लाख रुपये की प्रतिमा तैयार कराई है, जो पार्क में स्थापित करने के साथ ही सीएम के हाथों प्रतिमा का अनावरण कराया जाएगा। सीएम के मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पतराम लोमरोड, पूनम चंद पवार, अरविंद सारन, रामपाल विश्नोई, विक्की गोदारा, विकास जाणी हिसार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सीएम संग स्मार्ट पार्क में पौधरोपण
नीमगांव में आयोजित समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर समाज को एकता और एकजुटता के साथ उत्थान का संदेश दिया। इसके दूसरे दिन यानि रविवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ स्मार्ट पार्क में खेजड़ली का पौधा लगाया।
शहीदों के आश्रितों को 1-1 लाख
इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने गुना में काले हिरणों को बचाते समय शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों के लिये एक-एक लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा। यह चेक सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार को सौंपेंगे। उन्होंनें कहा कि जीवों के रक्षार्थ शहीदों का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 42