कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किया औचक निरीक्षण
नर्मदापुरम- किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को नर्मदापुरम की सिवनी बानापुरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया और वहा हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मंत्री श्री पटेल ने चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र मंडी प्रांगण में हो रहे कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा में बन रही स्मार्ट मंडी की तर्ज पर सिवनी बानापुरा की कृषि उपज मंडी को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों से संवाद भी किया और उनकी समस्या का निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया।
Views Today: 2
Total Views: 62