कृषि विज्ञान केंद्र में मूंग फसल में ड्रोन द्वारा कीटनाशक का स्प्रे प्रदर्शन किया

schol-ad-1

हरदा- कृषि विज्ञान केन्द्र ने शनिवार को जिले के ग्राम डुमलाय व कचबैड़ी में किसानों के खेत में मूंग फसल में ड्रोन द्वारा कीटनाशक का स्प्रे प्रदर्शन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने बताया कि तहसील हंडिया के ग्राम डुमलाय के किसान अतुल तिवारी एवं तहसील हरदा के ग्राम कचबेडी में किसान ओम पटेल के खेत पर ड्रोन द्वारा मूंग फसल में कीटनाशक का स्प्रे का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को लगभग 127 किसानों ने प्रत्यक्ष देखा। डॉ. मूरे ने बताया कि केंद्र द्वारा यह प्रदर्शन जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के संचालक डॉ. डी. पी. शर्मा एवं अटारी ज़ोन 9 के निदेशक डॉ. एस. आर. के. सिंह  के निर्देशन में किया गया। कृषकों ने इसे अपने लिए अत्यंत लाभदायक बताया किसान ओम पटेल, किरण पटेल,  सोहन लाल पटेल, नारायण विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा एवं अन्य किसानों ने बताया कि इस तकनीक से श्रमिकों की समस्या खत्म होगी साथ ही समय एवं पानी की बचत होगी। यह मानव स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

 

Views Today: 2

Total Views: 262

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!