हरदा- अक्षय तृतीया के उपलक्ष में सर्व आदिवासी महिला संगठन के तरफ से शीतल जल पर की व्यवस्था कर रेलवे स्टेशन हरदा में सभी ट्रेनों में स्वच्छ पानी संगठन की बहनों ने यात्रियों के लिए विशेष तौर पर ट्रेनो में आमजन को दिया गया। जानकारी देते हुए सर्व आदिवासी महिला संगठन सचिव अनिता पंदराम ने बताया कि संगठन व्दारा ठंडा पानी कैन सेवा देने का विचार विमर्श किया एवं अधिक गर्मी के कारण शीतल जल की व्यवस्था कर 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक सभी ट्रेनों में ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई इसमें शामिल कार्यकर्ता अध्यक्ष राखी करोची सचिव अनिता पेंदराम लिला पर्त तनिषा पंदराम निकिता पर्त मिनी मर्सकोले आरती मर्सकोले आदि विशेष तौर पर शामिल रहे।
Views Today: 2
Total Views: 46