आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर की सड़कों पर इन दिनों आम दृश्य है। जब, नपा के कंडम वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देंगे। ऐसे में आमजन को अप्रिय हादसे का डर लाजमी है। विगत दिनों नपा के एक ट्रेक्टर संत रविदास चौक पर दिखाई दिया। जिसके अगले दो टायरों में से एक टायर हवा में झूल रहा था। जबकि दूसरे टायर पर संतुलन का भार था। एक टायर सड़क पर तो दूसरा हवा में देख लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि इस दौरान चालक ने कहा कि टायर खराब हो जाने के कारण यह हाल है। इसे दुरूस्त कर लिया जाएगा। खैर, ये सब तो आम बात है। परंतु ये भी सच है कि कंडम वाहनों का सड़क पर घूमना किसी अप्रिय घटना को खुला आमंत्रण देने के बराबर है। जबकि इन सबके बीच ने समय-समय पर ट्रेक्टर समेत अन्य वाहनों की खरीददारी की है। बावजूद वाहनों की कमी महसूस होने पर वाहन व्यवस्था का विस्तार किया जा सकता है। किंतु नियमित कामकाज में ऐसे वाहनों की मौजूदगी ये बात कहने को विवश कर देती है, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 48