अनोखा तीर, हरदा। संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमरे डॉयल 100 वीराÓ अब यह कहावत हर व्यक्ति के जीवन में बड़ी काम आने लगी है। लोग अपने सामने आई हर छोटी-बड़ी समस्या के दौरान पुलिस विभाग की डॉयल 100/112 सेवा को फोन लगाकर समय पर मदद प्राप्त कर रहे हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब इंदौर से अपनी मां का इलाज कराकर लौट रहे एक परिवार का वाहन सुनसान इलाके में खराब हो गया। ऐसी घड़ी में विभाग की यह सेवा बड़े काम आई। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में ग्राम खमलाय निवासी आयुष कुमार इंदौर से मां का इलाज कराकर अपने परिवार के साथ लौट रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम मसनगांव से पलासनेर के बीच सुनसान इलाके में उनकी कार खराब हो गई। वहां आसपास से कोई मदद न मिलने पर उन्होंने राज्य डायल- 112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। यह सूचना मिलते ही मसनगांव के पास तैनात डायल 100 के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मदद की। टीम ने उनकी कार को पास के वेयरहाउस में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद परिवार के सदस्यों महिला बच्चों को अपने वाहन से उनके घर तक पहुंचाया। इस मदद पर आयुष कुमार एवं परिजनों ने डायल- 112/100 सेवा की प्रशंसा कर स्टाफ को धन्यवाद दिया।
Views Today: 2
Total Views: 38