बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने स्कूलों का निरीक्षण किया

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने गुरूवार को हरदा के 2 स्कूलों का भ्रमण कर वहां के बच्चों व स्टाफ से चर्चा की। श्री पांडे ने हरदा शहर के सेंट मैरी स्कूल व होली फेथ स्कूल का दौरा कर वहां के स्टाफ, स्कूल प्रशासन एवं बच्चों से बात की। श्री पांडे ने दोनों विद्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंट मेरी स्कूल में बच्चों के बैग का वजन देखा एवं निर्देश दिए कि बच्चों के बैग्स का वजन कम किया जाए। श्री पांडे ने विद्यालय प्रशासन से गुड टच बैड टच के संबंध में बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने दोनों विद्यालयों में हेल्पलाइन नंबर 112 एवं 1098 के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय बाल कल्याण समिति हरदा के अध्यक्ष नरेंद्र सांकल्ले तथा शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 18

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!