अनोखा तीर, हरदा। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने अपना जन्मदिन प्याऊ एवं गौ जलसेवा के लिए समर्पित कर सभी वार्डों में पानी की होज समर्पित की। गुरूवार को श्री पंवार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आज उन्हें जिले भर से बधाईयों का तांता लगा रहा। वहीं उनका अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान श्री पंवार अपने निज निवास ग्राम जामली में गौ पूजन कर नेमावर पहुंचे। यहां नर्मदा पूजन कर तट पर सफाई कार्य किया। इसके बाद उन्होंने सिद्धेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का पूजन किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मूलचंद दुबे, विजय सूरमा, रमेश मार्सकोले, हरदा जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, पूर्व पार्षद इकबाल अहमद, सुहागमल पंवार, गौरी जानी, राजेश पंवार सहित सैकड़ों कांग्रेसजनो ने श्री पंवार के निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। श्री पंवार ने स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पहुंच कर मनीष शर्मा बाबूजी के सौजन्य से राहगीरों हेतु पेयजल के लिए प्याऊ का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले, शिवनारायण बांके, दिनेश यादव, आदित्य गार्गव, जनपद सदस्य, अजय पाटिल, सुनील विश्नोई, हरिमोहन शर्मा, अजय राजपूत, सचिन बरेठा, श्रवण गिनारे, हयात खान रहटाखुर्द सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में गाय एवं अन्य प्राणियों के लिए पेय जल की व्यवस्था हेतु शहर के पूरे 35 वार्डों में गौ जलसेवा हेतु पानी की टंकी (हौज) समर्पित की। इस दौड़ हंडिया से हरदा एवं हरदा से खिरकिया भ्रमण पर रहे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार का विभिन्न स्थानों पर समर्थकों एवं कांग्रेस जनों ने पुष्पहार से स्वागत हुआ। हंडिया ब्लॉक के युवा नेता सिद्धांत तिवारी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ श्री पंवार का स्वागत किया। वहीं देर शाम खिरकिया में भी श्री पंवार का स्वागत हुआ।
Views Today: 2
Total Views: 56