परशुराम जयंती….. प्रतीक स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना कल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अक्षय तृतीया के मौके पर सर्व ब्राहमण समाज अपने आराध्य भगवान परशुराम का जन्मोत्सव उत्साह व भक्तिभाव के साथ मनाने के लिये तैयारियों में जुटा है। इसको लेकर गांव-गांव संपर्क तथा शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर विप्रबंधुओं से जयंती पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के परशुराम चौक पर भगवान के प्रतीक स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना की रूपरेखा बनाई गई है। वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण बादर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हम सबके आराध्य भगवान परशुराम के जन्मोत्सव एकता व भक्तिभाव का संदेश दिया जाएगा। इसी क्रम में 22 अप्रैल को भगवान परशुराम के प्रतीक स्थल पर दीपक जलाये जाएंगे। वहीं प्रतीक चिन्ह पर माल्यार्पण कर भगवान परशुराम की आरती करेंगे। तत्पश्चात प्रतीक स्थल के समक्ष कर्मकांडी ब्राहम़णों का सम्मान किया जाएगा। श्री बादर ने सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की बात कही है।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!