खंडवा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम असंतोषजनक घोषित किए जाने के विरोध में अभाविप ने कालेज का घेराव कर प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच करवाने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा पॉलिटेक्निक कॉलेज इकाई अध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि फस्र्ट सेम आरएसी में 70 विद्यार्थी है। पूरे 70 विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार सीएस में 75 में से 38 विद्यार्थियों को सिविल में 72 में से 71 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल में 70 में से 61 विद्यार्थियों को ईटी में 71 में से 65 विद्यार्थियों को मैकेनिकल में 75 में से 53 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल सेकंड ईयर में 67 में से 51 विद्यार्थियों को ईटी सेकंड ईयर में 54 में से 46 विद्यार्थियों को आरएसी सेकंड 45 में से 20 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल थर्ड सेम में 55 में से 37 विद्यार्थियों को आदि इसी प्रकार सभी ब्रांच में से विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। यह विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही है। इस लापरवाही को विश्वविद्यालय प्रशासन को सुधार करते हुए विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच की जानी चाहिए एवं विद्यार्थियों का संतोषजनक परिणाम घोषित किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी। इस दौरान नगर मंत्री हर्ष वर्मा, आयुष चौरे, विशाल राने, केशव पटेल, खुश मालवीय, प्रियांश राठौर, राज भलराय, शिव पटेल, आदित्य वर्मा, हर्ष गोयल, विकास मौर्य, साहिल वर्मा, आयुष नीलकंठ आदि कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थेे।
Views Today: 2
Total Views: 30