थर्मल पावर प्लांट की जहरीली राखड़ से शहरवासी परेशान

schol-ad-1

खंडवा। थर्मल प्लांट से निकलने वाली राखड़ से जहां आसपास के ग्रामीण परेशानी झेल रहे वहीं अब यह राखड़ शहरवासियों के लिए भी मुसीबत बन गई। प्लांट से राखड़ भर कर निकलने वाले डम्पर अब शहर से गुजर रहे हैं। इन डम्परों में ओवरलोड भरी राखड़ शहर की सड़कों पर फैल रही है। सड़कों पर राखड़ की चादर बिछी है, जो कि खिड़की-दरवाजों से घरों में घुस गई। इन रास्तों ने गुजरने वाले राहगीरों को उड़ती हुई राखड़ से आंखों में जलन होने लगी है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। पुलिस डम्परों पर कार्रवाई कर थाने में खड़े तो कर लेती है लेकिन किसी का फोन आते ही यह डम्पर छोड़ दिए जाते है यह चर्चा पूरे शहर में बनी हुई है।

बुधवार सुबह जब शहरवासी सड़कों पर निकले तो राखड़ की धूल से उनकी सूरतें बदल गई। विधायक देवेंद्र वर्मा के इलाके आनंद नगर क्षेत्र में तो बवाल मच गया। रहवासियों ने राखड़ से भरे एक ओवरलोड डंपर को रोक लिया। रहवासी तोडफ़ोड़ करने वाले थे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि, वे राखड़ से परेशान हो चुके है। जहरीली राखड़ का आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ रहा है। नेता और अफसर लोग तो जनता को मरवाकर ही दम लेंगे। राखड़ को हटाने के लिए बुधवार सुबह नगर निगम के सफाईकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। निगमकर्मियों ने पानी के टैंकर मंगवाकर सड़कों को धोया।

शहर के इन क्षेत्रों से गुजरते हैं डंपर

फोरलेन निर्माण के लिए राखड़ की सप्लाई करने वाले अधिकांश डंपर निर्माण कंपनी केसीसी के है। इन ओवरलोड डंपरों की आवाजाही संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से छैगांवमाखन, डूल्हार फाटा के रास्ते पर होती है। ताकि जहरीली राखड़ को फोरलेन पर डंप किया जा सके। ये राखड़ के डंपर पॉलिटेक्टनिक कॉलेज, आनंद नगर से तीन पुलिया होते हुए रेलवे स्टेशन, थाना कोतवाली, कहारवाड़ी, भगतसिंह चौक से मानसिंग मिल तिराहा और यहां से पंधाना और इंदौर रोड पर निकल जाते है।

पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

शहर के गुरूनानक वार्ड के पार्षद दीपक (मुल्लु) राठौर ने एडीएम को ज्ञापन सौंप निवेदन किया कि राखड़ से भरे हुए वाहनों को इस तरीके से भरा जाए ताकि राखड़ रोड पर न फैलेे या फिर इन वाहनों को बंद किया जाए। राखड़ को अन्य तरीकों से परिवहन करें ताकि इससे शहर में वायु प्रदूषण ना फैले और खंडवा की जनता बीमार होने से बच सके।

निगम वसूले हर्जाना  

शहर में एक दिन के अंतराल से पानी देने वाली नगर निगम को रोड पर फैली राखड़ को टैंकरों के पानी से धोना पड़ रहा है। ऐसे में शहरवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने मांग की है कि नगर निगम डंपर वालों से हर्जाना वसूल करे ताकि आने वाले समय में फिर से इस तरह से डंपर शहर की सड़कों पर राखड़ न फैला सके।

दोपहर में फिर धमाचौकड़ी

शहर की सड़कों पर दोपहर बाद फिर डंपरो से जाम की स्थिति निर्मित कर दी। शहरवासियों को परेशानियां उठाना पड़ी। यातायात विभाग द्वारा सुबह तो कार्रवाई की गई थी, लेकिन दोपहर में डंपरों की धमाचौकड़ी की वजह से आम जनता परेशान होती रही। कई स्कूल बसें भी इस जाम में फंस गई जिससे बस बैठ बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे। वहीं आम जनता का भी समय बर्बाद हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!