1857 की क्रांति को याद कर दी श्रद्धांजलि

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को मध्यभारत प्रान्त के समस्त संभागों में एक साथ क्रान्ति तीर्थ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्थानीय बाहेती कालोनी स्थित किसान भवन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई ने भी 18 अप्रैल को 18 बजकर 18 मिनिट पर 18 दीपक प्रज्वलित करके राष्ट्र के वीर क्रांतिकारियों को याद किया। इस अवसर पर ज्ञानेश चौबे, अशोक नेगी एवं श्री मोहता विशेष अतिथि के रूप उपस्थित थे। संभाग के महामंत्री मुकेश शांडिल्य व सहसंयोजक जयकृष्ण चांडक ने साहित्य साधकों के साथ दीपक का प्रज्वलन किया। इस दौरान मुख्यवक्ता ज्ञानेश चौबे ने 1857 की क्रांति के जननायक तात्या टोपे, मंगल पांडे व रानी लक्ष्मी बाई के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि इन्होंने किस तरह आजादी की ज्वाला सुलगाई और हमें 1947 में आजादी मिली। इन वीरों की वीरता को युवा पीढ़ी को बताना हमारा पहला कर्तव्य हैं। हम आज देश की स्वतंत्रता में उन सभी ज्ञात, अज्ञात सैनानियों के अमूल्य योगदान को नमन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष कपिल दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में अरविंद अग्रवाल, योगेश दुबे, लोमेश गौर, शिरिष अग्रवाल, सावन सिटोके, मनीष सोनकिया सहित नगर के गणमान्य उपस्थित थे।

———————

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!