अनोखा तीर, हरदा। फिजियोस्पायर संस्था द्वारा जिला जेल पर तीन दिवसीय नि:शुल्क फिजियो हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख सुधीर सिटोके द्वारा कैदियों को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्रेशन के लक्ष्ण वजन कम ज्यादा होना, हाथ पैर में दर्द, नींद न आना, आलस, दिनभर उदासी छाये रहना, अकेलापन महसूस करना, अपने को दोषी मानना आदि संकेत बताते हुए डिप्रेशन से शरीर में होने वाले बदलाव, असंतुलन, मानसिक एवं शाररिक बीमारी की विस्तृत जानकारी दी गई। फिजिकली सभी कैदियों की शाररिक समस्या के बारे में जाना। उनके साथ उपस्थित मुकेश चौकसे, शरद गौर एवं रोहित महाजन द्वारा बंदियों के नाम एवं समस्या नोट कर उनके साथ काउंसिलिंग कर निदान बताया। श्री महावीर सिंह रावत जेल अधीक्षक द्वारा आभार प्रकट किया, जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
Views Today: 2
Total Views: 46