अनोखा तीर, हरदा। सांसद डीडी उइके ने टिमरनी विधायक संजय शाह के साथ सोमवार को रहटगांव पहुंचकर लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय के पास स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर उन्होने वाहन पार्किंग स्थल, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था को देखा। सांसद श्री उइके ने इस दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिए ठण्डा पानी उपलब्ध कराने तथा विभिन्न स्थानों पर एलईडी टीवी लगवाने के लिए भी कहा। विधायक श्री शाह ने इस दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, एसडीएम महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 36