अनोखा तीर, हरदा। वर्तमान समय में सराफा व्यापारी, स्वर्णकार समाज एवं कारीगरों को जागरूक करने के उद्देश्य से सराफा व्यापारी संघ एसएस द्वारा आगामी 20 अप्रैल को प्रांतीय अधिवेशन एवं सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से सराफा प्रतिनिधि तथा भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के अफसर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे प्रारंभ होगा, वहीं रात्रि साढ़े 8 बजे से सहभोज का आयोजन होगा। इससे पहले विभिन्न विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श कर समाधान की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। कार्यक्रम के सूत्रधार जौहरी कमल सोनी ने बताया कि 20 अप्रैल को आयोजित अधिवेशन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी एवं पूर्व विधायक सुसनेर बद्रीलाल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरंक्षक झमक भरगट, प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ, राजमल सोनी एवं प्रदेश महासचिव देवीलाल सोनी समेत अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में अधिवेशन होगा। जौहरी कमल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जबलपुर सराफा अध्यक्ष राजा सराफ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। जौहरी कमल सोनी के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना तथा भारतीय मानक ब्यूरों के दिशा-निर्देश तथा गाइडलाइन अनुरूप सराफा व्यवसाय को लेकर संवाद होगा।
Views Today: 2
Total Views: 40