दो वाहनों की भिड़ंत, एक की मौत

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम मांदला में बीती रात दो वाहनों की आमने-सामने से भिडंत हो गई। जिसके चलते दोनों वाहन पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें डॉयल 100 एवं अन्य निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज दौरान एक युवक की मौत हो जाने की बात सामने आई है। वहीं दो अन्य युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रैफर कर दिया है। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार वाहन दुर्घटना में अजय गार्गे और सामने वाले वाहन पर सवार रमेश और दिनेश तीनों घायल हो गए थे। इनमें से अजय की इलाज दौरान मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!