अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को हरदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेवा धर्मंेद्र पटेल का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ.आरके दोगने, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद पटेल, केदार सिरोही, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, जनपद सदस्य रामनारायण निवारे, कैलाश गिनारे, अजय पाटिल, सेवंती दशरथ इंदौरे, रेवा आत्माराम, पार्वती सुन्दरलाल नन्द मेहर, पूजा बबलू यादव, सूरतसिंह बघेल मौजूद थे। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेवा पटेल ने जनपद परिसर में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे बगीचे एवं हितग्राहियों के लिए पीने का पानी की व्यवस्थता का भूमिपूजन किया।
Views Today: 2
Total Views: 72