अनोखा तीर, हरदा। बीते एक पखवाड़े से स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया द्वारा वार्डों में घरोंघर संपर्क जन-समस्याएं जानने की अनुकरणीय पहल की गई है। इस दौरान श्रीमती कमेड़िया आमजन से सीधे भेंटकर उनकी समस्या जानकर तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर हल करा रही हैं। ताकि छोटी-मोटी समस्याओं के निराकरण हेतु आम लोगों को बार-बार नगरपालिका कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। जानकारी के अनुसार वे रोज सुबह 7 बजे से वार्डों का दौरा करने निकल पड़ती हैं। इस दौरान गली-मोहल्लों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या देखकर उसे मौके पर ही हल करा देती हैं। वहीं लोगों के निकाय संबंधी सामान्य कामकाज का भी निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे रही हैं। इस जनसंपर्क के दौरान वे हरदा को साफ-सुथरा बनाए रखने में आमजन से सहयोग की भी अपील करती हैं। आज नपाध्यक्ष श्रीमती कमेडिया ने वार्ड क्रमांक 17 में नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, पार्षद बिंदु गुर्जर, कुंवर सिंह सानिया, शुभम इवने, हुकुम बघेला, दीपक चौबे तथा नपा कर्मचाररियों और सफाई दरोगा के साथ वार्डवासियों से संपर्क किया।
Views Today: 2
Total Views: 32