विकास पवार बड़वाह – नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश अब पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है । जबकि ऐसे शरारती तत्वों में पुलिस प्रशासन का खोफ खत्म सा नजर आ रहा है।ऐसा इसलिए क्योंकि आए दिन नगर में चोरी की वारदात से नगरवासी अब अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। जबकि ऐसे अज्ञात बदमाश आम नागरिक के साथ अब मजिस्ट्रेट साहब के घर भी चोरी करने से परेज नही कर रहे ।ऐसी ही एक वारदात नर्मदा रोड स्थित रेवा नगर कालोनी में बड़वाह मजिस्ट्रेट साहब के निवास पर हुई । जहा सुना मकान देख अज्ञात बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।पुलिस मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की मध्य रात्रि मैं कुछ अज्ञात बदमाश अपनी कार से रेवा नगर कॉलोनी स्थित मजिस्ट्रेट साहब के मकान तक आए । जहां मकान के बाहर लगी जाली को तोड़कर दो चोरों ने घर के मेन दरवाजे का नकूचा तोड़ दिया ।इसके पहले उन्होंने खुदको सुरक्षित करने के लिए मकान के बरामदे में लगे सीएफएल को निकाला ।जिसके बाद अज्ञात बदमाशो ने कमरे में रखी अलमारियां एवं अन्य सामान को चोरी की नियत से बिखरा दिया । फीलाल बड़वाह पुलिस ने इस मामले की जॉच के लिए खरगोन से डॉग स्कॉड टीम बुलाई जो घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है ।जबकि इस वारदात में अभी कुछ सोने की रकम चोरी होने की संभावना जताई जा रही है । उल्लेखनीय है की मजिस्ट्रेट साहब का परिवार 15 अप्रैल को बड़वाह से इंदौर गए थे । इस दौरान सुना मकान देखकर अज्ञात बदमाशों ने इसका फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया । अभी इस मामले में चोरी होने वाली नगदी और अन्य सामग्री का में पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है।इस मामले में टी आई जगदीश गोयल ने कहा की इस मामले में पूरी जांच के बाद ही चोरी गए आभूषण और नगदी का खुलासा हो पाएगा । बातादे इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेट साहब ने बताया कि आज सुबह जब हम बाहर से वापस घर लौटे तो घर के मेन दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ था । जबकि अंदर जाने पर ज्ञात हुआ कि कमरे में रखी अलमारी का सामान भी बिखरा पड़ा है । जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके स्थल पर बुलाया गया ।इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों और कार के फुटेज मकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो चुके है ।जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है ।
Views Today: 2
Total Views: 30