आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड क्रमांक 11 स्थित गली का हाल है। जहां गली के मोड पर गहरा गड्ढा दुर्घटना की वजह बना हुआ है, जो स्थानीय रहवासियों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोगों की हाल की सबसे बड़ी परेशानी है। दरअसल, यहां सीमेंट क्रांकिट का कुछ हिस्सा धसक गया है। जो कि नाली के ठीक किनारे का मामला है। जिसके चलते एक तरफ जहां आते-जाते वक्त अप्रिय हादसे का डर रहता है, वहीं नाली के कारण गड्ढे में गंदा पानी भरा रहता है। वार्डवासियों के मुताबिक अंजान व्यक्ति को इसका जरा आभास नही रहता है। यही वजह है कि कई लोग गिरने से बाल-बाल बच चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों को खासकर महिलाओं को सावधानी बरतनी पड़ रही है। इधर, गली में व्याप्त इस समस्या को देखकर लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 36