अनोखा तीर, हरदा/ खिरकिया। जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूॅ और चना की खरीदी को लेकर कांग्रेस नेता हेमंत टाले ने केन्द्रों पर अव्यवस्थाएं तथा मनमानी करने का आरोप लगाया है। साथ ही अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को हो रही परेशानी का भी जिक्र किया है। पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री टाले ने जारी पे्रस विज्ञप्ति में कहा कि रविवार को किसानों के बुलावे पर खिरकिया ब्लाक के कल्पना वेयरहाउस पर चल रही खरीदी को देखने पहुंचे थे। यहां क्षेत्र के किसान अपने ंनबर के इंतजार में केन्द्रों पर रतजगा करने को मजबूर हैं। किसानों के मुताबिक केन्द्र पर ट्राली पहुंचने के बावजूद अब तक उनका नंबर नही लगा है। कुछ किसानों ने परिवार में शादी समारोह की तारीख नजदीक आने की बात कही। उनकी बातें सुनने के बाद श्री टाले ने केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों से बात की। परंतु कोई संतोषजनक जबाव नही मिला। इसके बाद श्री टाले ने किसानों को वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर समाधान कराये जाने का भरोसा दिलाया है। कांग्रेस नेता श्री टाले ने कहा कि खरीदी कार्य पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। साथ ही मनमानी का आलम देखने को मिल रहा है। वहीं कृषि उपज मंडियों में प्लेटकांटे के बावजूद ट्राली पीछे 25 से 30 किलो की कटौती कर रहे हैं, जो स्पष्ट तौर पर लूट-खसोट की श्रेणी में आता है। श्री टाले ने खरीदी केन्द्रों के साथ ही मंडी में व्यापारियों को अधिकारियों के मौन सरंक्षण का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि अगर कटौती सही है तो इसका कारण सार्वजनिक करने की जरूरत है। क्योंकि जिले में फसलों की क्रय प्रणाली पहले से सवालों के घेरे में है। उन्होंनेें किसानों के हितार्थ व्यवस्थाओं में पारदर्शिता तथा बगैर किसी भेदभाव उपज का तौल एवं अविलंब भुगतान की दिशा में उसी दिन डब्ल्यूएचआर जारी किए जाने सहित अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया है। वहीं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री टाले ने जिला प्रशासन से अगले तीन दिन में व्यवस्था सुधार की उम्मीद जताई है, अन्यथा कांग्रेस किसानों के हित में खिरकिया के साथ-साथ हरदा और टिमरनी में भी धरना दिया जाएगा।
Views Today: 12
Total Views: 36