परशुराम जन्मोत्सव को लेकर हुई चर्चा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन की एक बैठक रविवार शाम को जैसानी हॉल में रखी गई। बैठक में पांच दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने की। इस दौरान परशुराम जन्मोत्सव के संयोजक प्रदीप पटेल एवं नितेश बादर ने परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारी पर बिंदुवार चर्चा की। वहीं दायित्व भी सौंपे गए। बैठक के दौरान महिला इकाई, युवा इकाई, परशुराम सेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी एवं उनकी तैयारी पर प्रभारियों से जानकारी ली गई। संयोजक नितेश बादर ने उपस्थित लोगों को पांच दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 एवं 20 अप्रैल को महिला संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम, 21 अप्रैल को युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, वाहन रैली, 22 अप्रैल को भगवान परशुराम का पूजन अर्चन, शाम को गौ पूजन, 23 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा का आयोजन होना है। बैठक का संचालन महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारिणी, महिला इकाई, युवा इकाई, परशुराम सेना के पदाधिकारी सहित समाजजन उपस्थित थे।

————————-

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!