अनोखा तीर हरदा। सहायक यंत्री शहर जोन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि हरदा शहर जोन के तहत 11 केव्ही फीडर 3, डीटीआर तथा एलटी लाइनों के रखरखाव कार्य के लिए 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक हरदा शहर के खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि इस अवधि में खेड़ीपुरा, मिडिल स्कूल, गणेश चौक, कसेरा मोहल्ला, नई आबादी, गढ़ीपुरा, गजानंद मंदिर, मल्हार मंदिर व पोस्ट आफिस क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
Views Today: 2
Total Views: 42