अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश में दोनों राजनैतिक दलों के बाद अब वैश्य महासम्मेलन सबसे बड़ा संगठन बन गया है। रविवार को उक्त उदगार महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने संभागीय बैठक में व्यक्त किए। यहां आयोजित संगठन की बैठक में श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन आगामी चुनावों में अपने समाज के प्रत्याशियों का समर्थन कर उन्हें विजयी बनाने में सहयोग करेगा। जो राजनैतिक दल समाज को महत्व देगा हम उसे सहयोग करेंगे। इस अवसर पर महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने समाज की एकता ओर सक्रियता पर कहा कि हम समाज के लोगों का सहयोग कर गंभीर परिस्थितियों में तत्काल सहायता देकर मदद कर सकते हैं। महासम्मेलन के संरक्षक राजीव खंडेलवाल एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने आगामी 9 मई से संगठन का जिला कार्यालय शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे समाजजनों की समस्या का तत्काल समाधान हो सकेगा। इस अवसर पर जिले के वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया तथा संगठन के कार्यो को लेकर चर्चा के साथ वैश्य समाज की सभी इकायों के आगामी कार्यक्रम तथा दायित्व निर्धारित किए गए। बैठक में वैश्य महासम्मेलन के अजीत सेठी, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष माया सिंहल, नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल, युवा इकाई संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल, संभागीय अध्यक्ष युवक इकाई दीपक नेमा, जिला प्रभारी केशव बंसल, युवा इकाई जिलाध्यक्ष राजीव जैन, जिला प्रभारी दिलीप सिंहल, महिला इकाई जिला प्रभारी उषा गोयल, महिला जिला के साथ ही संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
————————
Views Today: 2
Total Views: 28