अनोखा तीर, हरदा। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जारी प्राचार्य, प्रधानाचार्य प्रान्तीय योजना एवं समीक्षा बैठक के द्वितीय दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्याभारती ने आगामी सत्र के लिए प्रभावी योजना का खाका तैयार किया। एनईपी 2020 के अकादमिक संरचना के तहत, स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम और शैक्षणिक ढांचे की चर्चा विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई। भारतीय जीवन शैली, कर्तव्य अधिकार सहित नागरिक बोध पर भी प्राचार्य प्रधानाचार्य से सुझाव लिए। इन सब बातों को विद्यालय में कैसे लागू किया जा सकता है कि योजना तैयार की गई। विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षणों की योजना भी तैयार की गई।
Views Today: 2
Total Views: 54