रोजेदारों को दी इफ्तार पार्टी

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। रमज़ान के महीने में सभी मुस्लिमों द्वारा रोजा रखकर खुदा की इबादत की जाती है। इसमें शहर के सभी मुस्लिम भाईयों ने रोजा रखा है। शुक्रवार को स्थानीय खेड़ीपुरा मस्जिद के समीप ऐसे रोजेदारों को शाम के समय इफ्तार पार्टी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चंद्र वशिष्ठ गुरू, भारत पदयात्री और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अवनी बंसल ने रोजेदारों को बधाई दी। इस इफ्तार पार्टी में खेड़ीपुरा मस्जिद के इमाम, नजाकत अली सदसी असलम खान अदक्षि, जनाब जब्बार खान, मुईन अख्तर, नईम खान, सोएब पठान, मोहसिन खान, जहीर खान, यामीन पटेल तबरेज खान, समद खान शामिल हुए I

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

error: Content is protected !!