किसानों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे पलिया ने कहा बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड पर बैठेंगे
तरुण मेहरा, सेमरी हरचंद- पूर्व में कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सतपाल पलिया क्षेत्र के किसानों के साथ शुक्रवार दोपहर नगर स्थित विद्युत कंपनी के ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी किसानों ने बताया क्षेत्र में हर जगह खेतों की लाइट कम समय के लिए दी जा रही है जो कई बार बंद चालू होती है किसान परेशान है पथरई फीडर, खाडा़देवरी फीडर, गुराडिया फीडर, वोरना गुजर मैं लाइट कट कट कर मिल रही है मूंग की फसल के लिए पानी की जरूरत है ऐसे में फसल को नुकसान होगा किसान देश का अन्नदाता है किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। पथररी आदिवासी मोहल्ला, झालौन में डीपी की मांग को लेकर भी किसान पहुंचे पलिया ने किसानों की समस्या को लेकर उपस्थित अधिकारी को समस्या से अवगत कराया। कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने कहा किसानों को पर्याप्त बिजली मिलना चाहिए घरों की लाइट 24 घंटे दी जाए और खेतों की लाइट लगातार 10 घंटे बीच में बिना कांटे दी जाए। बिजली की समस्या से किसानी चौपट हो गई है पूरे क्षेत्र में बिजली की समस्या है पूरे प्रदेश में यही समस्या है जो सरकार की विफलता का जीता जागता प्रमाण है। बिजली कंपनी के जेई ने 24 घंटे में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया हैं। जिस पर पलिया ने कहा हम आपको 48 घंटे का समय दे रहे हैं आप समस्या का समाधान कराएं नहीं तो हम रोड पर जाकर बैठेंगे। सतपाल पलिया के साथ कृष्णकांत पटेल, रामनाथ पटेल, गोविंद पटेल, इंदर पटेल, शाहरुख खान, हरिओम पटेल, प्रमोद पटेल, कमोद पटेल आदि किसान उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 58