आज ग्राम हिड़ली के पड़ापेन ठाना गोंडवाना मात्र शक्ति संगठन की बैठक हुई
आठनेर- बैठक में आदिवासी महिला संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमति देवेश्वरी मरकाम ने उपस्थित सैकड़ो महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा हम महिलाओं को घर के कार्यों से टाइम निकलकर अपने घर बच्चो तथा समाज के बारे में सोचना है और समाज को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए साथ ही सबसे पहले हम महिलाओं को अपनी बात रखने की हिम्मत करनी चाहिए और अपने घर ग्रहस्ती चलाने में महिलाओं की मुख्य भूमिका होती है इसलिए हम घर और बाहर की सारी जानकारियां होना चाहिए
इस अवसर पर श्रीमति गीता उइके बैतूल, श्रीमति सुशीला धुर्वे बैतूल, गोंडवाना मात्र शक्ति संगठन आठनेर की अध्यक्ष श्रीमति सीमा मोरोपे. जनपद सदस्य श्रीमति जयवंती इरपाचे, जनपद सदस्य श्रीमति मनिता बाई धुर्वे, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पानबेहरा श्रीमति मनोती धुर्वे , श्रीमति दुर्गा मोरोपे, समस्त आदिवासी समाज संगठन के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उईके, जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे, आकाश संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धनराज उइके, हरिराम मोरोपे, कमल धुर्वे, मनत अहाके अन्य महिलाओ ने बैठक में भाग लिया तथा 05-05 को होने वाले पड़ापेन महोत्सव कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवम् धूम धाम से उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया
Views Today: 2
Total Views: 62