अनोखा तीर, हरदा। महाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना ने जिले के नागरिकों व ग्रामीणों से अपील की है कि विद्युत चोरी नहीं करें तथा मूंग फसल में विधिवत अस्थाई कनेक्शन लेकर ही सिंचाई कार्य करें। श्री सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा वृत्त अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर सिंचाई पम्प के लिये अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि अभी भी अनेक ग्रामीण बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये सिंचाई पम्प के लिए बिजली का उपयोग कर रहे है। विभाग द्वारा अनेक टीमों के माध्यम से सघन चैकिंग कर इन अवैध कनेक्शनों की धरपकड़ की जा रही है। महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने बताया कि गत दिवस ग्राम सुल्तानपुर में 2 तथा ग्राम पहटगांव में 1 सिंचाई पम्प चोरी से चलते पाए गए, जिनके विरूद्ध धारा 135 के तहत विद्युत चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर 42142 रुपए के बिल जारी किए गए। इसी प्रकार ग्राम गहाल में 6 पम्प कनेक्शनों में स्वीकृत से अधिक भार का उपयोग करते पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर 25272 रुपए के बिल जारी किए गए। श्री सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हरदा शहर में भी 2 प्रकरणों में विद्युत चोरी के तहत 19388 रूपये तथा 1 प्रकरण में भार वृद्धि 2188 रूपये पाई गई।
Views Today: 2
Total Views: 28