शासकीय कॉलेज में मनाई बाबा साहेब की जयंती

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अपने अधिकारों के प्रति हमें ना केवल जागरूक होना चाहिए बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील भी होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई प्रभारी डॉ.सीपी गुप्ता ने बताया कि बाबा साहब देश के न केवल पहले कानून मंत्री और संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे, बल्कि वे अर्थशास्त्र विषय पर पीएचडी प्राप्त करने वाले भारत के पहले महान अर्थशास्त्री भी थे। उन्हीं के प्रयासों से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई थी। संस्था की प्राचार्य डॉ.संगीता बिले ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि हमें बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए और संविधान के प्रति न केवल श्रद्धा बल्कि उसका अनुसरण भी करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक प्रीतम सेठी ने बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई दल नायिका दिव्या चौहान ने अंबेडकर जी के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन बसंत सिंह राजपूत ने किया।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!