अनोखा तीर, हरदा। यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान ड्रायविंग लायसेंस और ऐसे अन्य दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही के स्थान पर थाने में ही लायसेंस बनवाने की अनुकरणीय पहल हरदा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा की गई है। इससे वाहन स्वामियों और वाहन चालकों को राहत मिलने के साथ बड़ी सुविधा मिलेगी।
क्या है पहल
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं नवागत पुलिस कप्तान संजीव सिंह कंचन की पहल पर यातायात थाना प्रभारी वर्षा गौर एवं स्टाफ द्वारा वाहन चैकिंग दौरान बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर वाहन चालकों पर चालान करने के स्थान पर तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनवाने का विकल्प दिया गया है। इसका नतीजा भी यह रहा कि सभी बिना लाइसेंसधारियों ने लाइसेंस बनवाने के विकल्प का चयन किया। जिले में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के समन्वय से लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत दोपहिया वाहन चलाकर हरदा आने वाले समस्त खिलाड़ियों, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स एवं विद्यार्थी परिषद से जुड़े समस्त कॉलेज छात्रों व ट्रैफिक वार्डन के सदस्यों को इस मुहिम की सूचना दी गई। इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं।
लगभग 150 लोगों ने बनवाए लाइसेंस
मुहिम का पता चलते ही बिना लाइसेंसधारी नगर के 200 से अधिक बालक-बालिकाओं स्वयं यातायात थाने आकर लर्निंग लाइसेंस हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ध्यान रहे कि चूंकि बालिकाओं और महिलाओं हेतु ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया नि:शुल्क है। वहीं पुरुष वर्ग हेतु इसका पोर्टल चार्ज 500 रुपए लर्निंग +1100 रुपए मुख्य लाइसेंस सहित कुल 1600 रुपए देने का प्रावधान है। ऐसे वाहन चालक यातायात एजेंटों एवं आनलाईन कैफे के माध्यम लायसेंस बनवाते हैं। जहां उन्हें अधिक भुगतान करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में यहां एक ही दिन में लगभग 200 बिना लाइसेंसधारी वाहन चालकों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया लिया है। इसमें लगभग 30 बालक एवं 120 बालिकाएं, महिलाएं सहित कुल 150 वाहन चालकों के लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रियापूर्ण की गई।
लायसेंस बनाने हेतु डेस्क लगाए
इस मुहिम का संचालन करने हेतु यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कांस्टेबल वाहन चालकों को लाइसेंस बनवाने हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा परिवहन कार्यालय में 4 विशेष डेस्क लगवाए गए हैं। आने यहां वाले सभी वाहन चालकों के तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। लगातार लर्निंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक वाहन चालकों के रजिस्ट्रेशन थाना यातायात में जारी है। दोनों विभागों के अन्य प्रशासनिक कार्यों को भी सुचारू रखने एवं वाहन चालकों की स्वयं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी निश्चित दिनांक पर लाइसेंस हेतु बुलाया जा रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 32