चौथे दिन भी जारी रहा धरना….

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ तहसील इकाई टिमरनी का सिंचाईं के लिये पर्याप्त पानी की मांग को लेकर जारी धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। नहर संभाग हंडिया शाखा के कार्यालय के सामने चल रहे धरना में गुरूवार को बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने अपनी मुख्य मांग जिले के मुख्य जल वितरण बिंदू 3008 पर डिजाइन डिस्चार्ज अनुसार जल वितरण की बात कही। इसके समर्थन में जोरदार नारे भी लगायें। भाकिसं के जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चौथे दिन 2 ग्राम इकाइयां पोखरनी और चौकड़ी के लगभग 100 किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं अपनी मांगों की आवाज को बुलंद किया। इधर, भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल हरदा नर्मदापुरम पहुंचा। जहां कमिश्नर श्रीमन शुक्ल से मुलाकात की। श्री शुक्ल को किसानों की वाजिब मांगों से अवगत कराने के अलावा उन्हें जिले की सिंचाईं व्यवस्था के बारे में बताया। श्री नवाद ने बताया कि किसानों से चर्चा उपरांत कमिश्नर श्री शुक्ल ने जिला प्रशासन तथा सिंचाई विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

किसानों के धरने के चौथे दिन एसडीएम महेश बडोले एवं उपसंचालक कृषि एमपीएस चंद्रावत धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान किसानों से उनकी मांगों को लेकर चर्चार् की, वहीं वर्तमान में जल वितरण व्यवस्था के बारे में वन टू वन जानकारी दी। हालांकि किसान अपनी मुख्य मांग पर अडिग रहे।

इनकी रही मौजूदगी

धरने में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दोगने, विनोद पाटिल, विजय मलगाया, दीपचंद नवाद, हरिओम गौर सियाराम गौर, अनिल गुर्जर , मुरलीधर छलोत्रे, अरविंद गुर्जर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। श्री नवाद ने बताया कि हर दिन अलग-अलग ग्राम इकाई धरने में शामिल हो रही हैं।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!