अंबेडकर जयंती….. प्रतिमा का रंग-रोगन को लेकर उठा सवाल

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। अंबंडेकर जयंती के एक दिन पहले यानि गुरूवार को बाबा साहब की प्रतिमा पर रंग-रोगन को लेकर सवाल उठ गये। मामला ओर अधिक चर्चा में आता उससे पहले नपा ने तुरंत रंग बदलकर वही पुराना रंग कर दिया। जिससे मामला ठंडा पड़ गया है। जानकारी के अनुसार अंंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा को पानी से धोया गया, वहीं आसपास समुचित साफ-सफाई की। इसी दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहले वाले रंग की जगह हल्के आरेंज रंग में रंग दिया गया था। इस पर एससीएसटी संगठन ने अपनी आपत्ति जताई , वहीं ये तथ्य रखा कि सभी जगह बाबा साहेब की प्रतिमा नीले रंग की होती है। इसी को लेकर ठनाठनी की स्थिति बन गई थी। यह भी कहा कि प्रतिमा को भगवा रंग में रंग दिया है। हालांकि यह बात नपा के संज्ञान में आते ही प्रतिमा का रंग बदल दिया गया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर रंग-रोगन के बाद देखते बन रही है।

Views Today: 2

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!