चाकू की नोंक पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खरगोन। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एसपी धरमवीर सिंह, एएसपी मनीष खत्री एवं एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी बालकवाड़ा इंस्पेक्टर आरएस ठाकुर व चौकी प्रभारी सौनी विनोद पाटिल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जोगेंद्र पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश पाटीदार, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाहा को शामिल कर निर्देश दिए गए। आरोपी का सामान एकत्र करने के लिए 9 अप्रैल को शिकायतकर्ता वीर बहादुर पिता महेन्द्र पंडित उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम, चौकी नरियारवा, थाना तुरकोलिया जिला मोतिहारी बिहार हाल मुकाम डेक्सट्ज मक्का कंपनी पनवा ने चौकी खलताका थाना बलकवाडा में सूचना दी थी कि 9 अप्रैल को रात के लगभग 8.50 बजे हरसिद्धि कॉलोनी के सामने कसरावद रोड पर बिना नंबर की डीलक्स मोटर साइकिल पर कसरावद फाटे की तरफ से चार अज्ञात बदमाश आए और मोटर साइकिल खड़ी कर फरियादी व उसके साथी अनिल के साथ मोबाइल लूटने का प्रयास किया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बचाव के दौरान बदमाश ने फरियादी को चाकू मार दिया। कार ने उसे घायल कर दिया और इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो अन्य बदमाशों ने फरियादी के साथी अनिल से उसका मोबाइल छीन लिया। तभी चारों बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। फरियादी की सूचना पर बालकवाड़ा थाने में अपराध क्रमांक 138, 23 भादवि की धारा 394 को संज्ञान में लिया गया।

एसपी ने गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक टीम गठित की, जिसमें थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक आरएस ठाकुर व चौकी प्रभारी विनोद पाटिल ने पुलिस टीम को सूचना तंत्र की जानकारी दी। पुलिस माल व आरोपियों की बरामदगी के लिए। लूट के आरोपितों की तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर लगाया गया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी लखन पिता शंकर निहाले जाति बलाई 24 वर्ष निवासी साला लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, मिथुन पिता सुखलाल चावले जाति बलाई 30 वर्ष निवासी साला पुनरवास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, अजय पिता मोहन मुजाल्दा द्वारा 21 वर्ष निवासी साला पुनर्वास, लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी व राजा पिता सुरेश मोये जाति बलाई 22 वर्ष निवासी गांव लुन्हेरा खुर्द ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त लूटे गए 2 मोबाइल व चाकू बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पीआर पेश किया। पुलिस ने लाखन पिता शंकर निहाले जाति बलाई 24 वर्ष निवासी साला लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी, मिथुन पिता सुखलाल चावले जाति बलाई 30 वर्ष निवासी साला पुनर्वास सुनहेरा खुर्द थाना धरमपुरी, अजय पिता मोहन मुजालदा जाति मानकर 21 वर्ष निवासी साला पुनर्वास लुन्हेरा खुर्द थाना धरमपुरी तथा राजा पिता सुरेश मोये जाति बलाई 22 वर्ष निवासी गांव लुंहेड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से दो मोबाईल फोन ओपो ए31 और इनफिनिक्स हॉट 8 और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है।

मामले में अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक आरएस ठाकुर एवं चौकी प्रभारी विनोद पाटिल, सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में कैलाश पाटीदार, आरक्षक नीरज यादव, अनिल कुशवाहा व साइबर सेल प्रभारी यूनी सुदर्शन व आरक्षक अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!