निर्माणाधीन सड़क के घटिया बेस से होगा करोड़ों का नुकसान
सोहागपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाए जाने वाली सुहागपुर गुंदई से चारगांव तक साडे 8 किलोमीटर लंबी सड़क पर अवैध उत्खनन कर मिट्टी रेत डाली जा रही है। यह ठेका मेसर्स नवीन कुमार दुबे नर्मदापुरम द्वारा बनाई जा रही है जिसकी देखरेख का जिम्मा मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण प्रक्रिया इकाई दो के द्वारा किया जा रहा है यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है जिसमें जमकर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार हो रहा है मौके पर देखने से पता चलता है की घटिया और काली किस्म की मिट्टी उपयोग सड़क पर किया जा रहा है बिना अनुमति के यह उत्खनन हो रहा है ठेकेदार से उत्खनन के संबंध में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था एसडीएम से अनुमति ले ली गई है जबकि उनके द्वारा लिखित में कोई भी कागजात नहीं बताया गया। कुल 7.30 मीटर चौड़ाई बनने वाली सड़क पर विभाग द्वारा तकनिकी स्वीकृत प्राप्त मट्टी को डाला जाना था परंतु इसके विपरीत काली मिट्टी मिक्चर कर डाली जा रही है काली मिट्टी डाले जाने से नीचे का बेस कमजोर होगा और रोड बनने के बाद उसमें दरार उत्पन्न हो जाएगी जिससे शासन का करोड़ों रुपया बर्बाद हो जाएगा ।प्रतिनिधि ने मौके पर देखा कि कोई भी सक्षम अधिकारी या इंजीनियर पिछले कई दिनों से नवीन स्वीकृत सड़क पर नहीं पहुंचा था ठेकेदार के ट्रक डंपर अपनी मनमर्जी से कार्य करते पाए गए नियम अनुसार विभाग के इंजीनियर का नवीन सड़क निर्माण के दौरान मौजूद रहना अत्यंत आवश्यक होता है अभी सड़क प्रारंभिक अवस्था में निर्माणाधीन है परंतु देखरेख के अभाव में बरसात तक अपने मूल अस्तित्व को खो देगी इस सड़क पर 3264 ट्रक के समतुल्य मिट्टी डालकर उस पर पानी डालकर रोलर द्वारा दबाया जाना है ।वर्तमान में पानी की एक बूंद भी सड़क पर नहीं डाली जा रही केवल काली मिट्टी का उपयोग ही दिखाई दे रहा है इसके बाद ठेकेदार को दानेदार मोरम 1707 घन मीटर के लगभग डालना है इसे भी पानी डालकर रोलर से दबाया जाना है परंतु मोरम की अवैध खदान सड़क निर्माणाधीन स्थल से कई किलोमीटर दूर है और जो वैद्य खदानें हैं बात तो जिले की सीमा से बाहर है ऐसे में मोरम की जगह ठेकेदार कंकड़ वाली मिट्टी का उपयोग कर रहे हैं मिट्टी भी सड़क के दोनों तरफ साइड वाल के रूप में डाली जा रही है । तकनीकी विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बेस बनाने में लाखों का भ्रष्टाचार ठेकेदार द्वारा कर दिया जाता है क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण बेस होता है इसमें तकनीकी विभाग द्वारा स्वीकृत सफेद मिट्टी मुरम बजरा एवं गिट्टी का उपयोग होता है जब बेस बन जाता है तब उसके ऊपर 40 एमएम गिट्टी डालकर डामरीकरण कर दिया जाता है कुल मिलाकर किसी भी निर्माणाधीन सड़क में बेस बहुत महत्वपूर्ण है यही कार्य कथित ठेकेदार नवीन कुमार दुबे द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा ,इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा करनी चाहिए तो किसी ने फोन नहीं उठाया तो किसी का बंद आया, सोहागपुर गुंडई से चारगांव बीटी 7.24 सीसी 1.06 है लंबाई 8.30 किलोमीटर चौड़ाई 7 .30 मीटर है इस मामले में तहसीलदार अलका एक्का ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है ठेकेदार द्वारा कोई भी उत्खनन की अनुमति नहीं ले रही है हम पटवारी को भेज कर जांच करवाते हैं अवैध उत्खनन पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी इस मामले में जिम्मेदार खनिज विभाग सहित स्थानीय स्तर पर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी ठेकेदार तो करोड़ों कमा रहा है परंतु अवैध उत्खनन से शासन और राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लग रहा है
इनका कहना है
हमें आपसे जानकारी मिली है पटवारी को भेजकर जांच कर आते हैं अवैध उत्खनन पाया जाता है तो कार्रवाई करेंगे
अलका एक्का तहसीलदार सोहागपुर
Views Today: 4
Total Views: 138