अनोखा तीर, टिमरनी। नगर की कृषि उपज मंडी में इस समय किसानों की फसल को लेकर भारी मात्रा में आवक आ रहीं है। किन्तु मंडी प्रशासन विभाग द्वारा खरीदी ओर निलामी के लिए बनाए गए शेडों में व्यापारीयों ने अपना कब्जा जमा रखा है। वर्षो से शेडों पर व्यापारीयों द्वारा अपना माल गोदाम या वेयरहाउसो में न रखते हुए मंडी में बने निलामी शेडों पर रखा जा रहा है, जिससे मंडी में आने वाले किसानो की ट्रेक्टर-ट्राली सड़क किनारे मंडी परिसर से बाहर धूप में खड़े करने पर मजबूर हैं, जबिक मंडी में लगभग 15 निलामी शेड बने हुए है। किन्तु 7 से अधिक शेडो पर व्यापारीयों ने अपना कब्जा जमा रखा है, जिससे किसानों को आए दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंडी व्यापारीयों द्वारा गोदामों का किराया बचाकर मंडी सचिव से सांठगांठ कर किसानो के निलामी शेडो पर अपना माल रखकर कब्जा कर रखा है। जबकि मंडी बोर्ड के नियमानुसार 24 घंटे में खरीदा हुआ माल व्यापारीयों को अपने गोदाम या वेयरहाउसों में रखना होगा। इस समय रबी सीजन की फसल की आवक दिनों दिन बढ़ती जा रहीं है। भारतीय कसान संघ के तहसील अध्यक्ष रेवाशंकर दोगने ने बताया कि इस समय लगभग 450 ट्रालीयों से अधिक की आवक मंडी में हो रहीं है। किसान एक दिन पहले से अपनी उपज मंडी में लेकर आ रहें है। किन्तु मंडी कार्यालय के सामने वाले शेडो में किसानो की निलामी नहीं की जा रहीं है। कायार्लय के दूसरी ओर बनाए गए नए 8 शेडों में ही नीलामी का कार्य किया जा रहा है। बाकी के पुराने शेडों में व्यापारीयों का कई महिनों से खरीदी का माल रखा हुआ है। जिसके कारण किसानो को रैन बसेरा रोड पर चिलिचलाती धूप में वाहन खड़े करने पड़ रहें है।
Views Today: 2
Total Views: 130