अनोखा तीर, हरदा। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं का पंजीयन जारी है। कलेक्टर ऋषि गर्ग नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पंजीयन की प्रगति की समीक्षा करते है तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र महिलाओं का पंजीयन कराने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होने निर्देश दिए है कि आगामी 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं का पंजीयन कर लिया जाए ताकि सभी पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत 1 हजार रुपए प्रति माह की राशि मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक हरदा जिले में 50 हजार से अधिक महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 80 हजार महिलाएं इस योजना की पात्रता श्रेणी में आती है। जिले में अब तक नगर पालिका हरदा में 5000, नगर परिषद सिराली में 1342, टिमरनी नगर परिषद में 2244 तथा खिरकिया नगर परिषद में 1954 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में हरदा विकासखण्ड में 13843, टिमरनी विकासखण्ड में 12858 तथा खिरकिया विकासखण्ड में 12770 महिलाओं का पंजीयन किया जा चुका है।
Views Today: 2
Total Views: 46