अनोखा तीर, हरदा। शिक्षा और विद्यार्थी जगत की समस्याओं के लिए संघर्ष के साथ अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनसेवा की ओर भी कदम बढ़ाया है। यहां आगामी गर्मी के मौसम में प्यासे राहगीरों हेतु प्याऊ लगाने का कार्य प्रारंभ किया है। परिषद के एसएफएस स्टूडेंट फार सर्व के नगर प्रमुख आयुष शर्मा ने बताया कि अभाविप स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प के माध्यम से ऐसे कार्य शुरू कर रही है। इसके तहत शहर के मल्हार मंदिर के पास प्याऊ प्रारंभ किया गया है। हम आगे भी ऐसे अनेक कार्य जनसेवार्थ करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 48