विकास पवार बड़वाह – किसान त्रस्त दूध व्यापारी मस्त,,,,यह नजारा विगत कुछ दिनो से नगर में देखा जा रहा है। जहा किसान अपने दूध के भाव तीन रुपए बढ़ाने के लिए अड़े है। वही दूध व्यापारियों ने कुछ दिनो पहले किसानों को दो रुपए बढ़ा कर स्वयं उपभोक्ताओं को 62 रुपए प्रति लीटर दूध के हिसाब से बेच रहे है। हालाकि इस बढ़ते भाव को लेकर एसडीएम बी एस क्लेश ने मिडिया को 62 रुपए लीटर दूध बेचने वालो पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था । इसके बाद कार्यवाही क्यों नही हुई ? इस बात को लेकर हर किसान असमंजस में है । जिसके बाद किसानों सोमवार सुबह एकत्रित होकर पुनः एसडीएम के नाम लिखा ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। जिसमे किसानों ने व्यापारियों द्वारा केवल दो रुपए बढ़ाने की बात का उल्लेख किया । जबकि किसानों ने कहा की पूर्व की सहमति अनुसार व्यापारियों ने 1अप्रैल से किसानों को तीन रुपए बढ़ाकर देने का बोला था । लेकिन व्यापारियों ने किसानों को दो रुपए ही बढ़ाकर दिए है ।जबकि उपभोक्ताओं से व्यापारी 62 रुपए प्रति लीटर दूध के हिसाब से राशि वसूल रहे है । किसानों का कहना है की 1 मार्च से इंदौर और अन्य स्थानों पर व्यापारियों ने किसानों को तीन रुपए बढ़ाकर देना शुरू कर दिया । लेकिन बड़वाह ब्लाक के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। किसानों ने एसडीएम श्री क्लेश से मांग की है की किसानों को दो की बजाय तीन रुपए राशि बढ़वा कर दिलाई जाए ।
Views Today: 2
Total Views: 60