उपार्जन केंद्र सर्वेयरों को दिया प्रशिक्षण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। चमक विहीन गेहूं खरीदने ओर वेअर हाउसों में भंडारण के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा हरदा के मीटिंग हॉल में उपार्जन केन्द्र सर्वेयरों व उपार्जन केन्द्र के प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहकारी संस्थाओं सर्वेयर प्रदायकर्ता संस्था आरबी एसोसिएट की ओर से सुपरवाइजर भावना पवार, खाद्य विभाग की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयरहाउस के जिला प्रबंधक ने उपस्थित सर्वेयरों को उपार्जन के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं बगैर वेल्यू कट के उपार्जन होगा तथा 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं के उपार्जन पर किसानों से कोई कटौत्रा किए बगैर पूर्ण समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्धारित 80 प्रतिशत तक ही चमकविहीन गेहूं का उपार्जन किया जाएगा, इससे अधिक प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि उपार्जन केन्द्र के समिति प्रबन्धक द्वारा सर्वेयर अथवा गुणवत्ता परीक्षक के माध्यम से चमकविहीन गेहूं का विधिवत रिकार्ड रखा जाए एवं संबंधित किसान की तौल की गई उपज में कितना प्रतिशत गेहूं की मात्रा चमकविहीन है तथा सर्वेयर एप एवं ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर में संबंधित सर्वेयर द्वारा किसान के डाटा में चमकविहीन गेहूं के प्रतिशत की अनिवार्य रूप से ऑनलाइन प्रविष्टि कराई जाए। प्रशिक्षण में निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उपार्जन केन्द्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!