गार्डन को हरा-भरा बनाए रखने किया पौधरोपण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला अधिकारी कार्यालय के आसपास खाली जगह को डीईओ के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने हरे-भरे गार्डन में तब्दील कर दिया है। जिसकी खूबसूरती देखते बनती है। इसी क्रम में गार्डन को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को लिपिक संघ के सदस्यों ने डीईओ कार्यालय पहुंचकर जहां छायादार वृक्षों का रोपण किया, वहीं गार्डन की साफ-सफाई कर सेवाकार्य र्भी किया गया। संघ के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आसपास की सूखी जमीन धीरे-धीरे हरियाली की चादर ओड़ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति ने इस दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं, जिनके परिणम दिखाई देने लगे हैं। यहां विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधें लगाये गये हैं। जिनका समुचित रखरखाव भी जारी है। उनके इस प्रयासों से प्रेरित होकर कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके माध्यम से परिसर में पौधे रोपे गए। इस मौके पर डीईओ श्री प्रजापति, बीआरसी कार्यालय में पदस्थ अनिल सातनकर सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!