कमाण्ड एरिया की नहर संचालन व्यवस्था का जायजा लिया

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह और कार्यपालन यंत्री सोनम बाजपेयी ने संयुक्त रूप से हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी के मूंग सिंचाई कमांड एरिया का भ्रमण कर नहर संचालन व्यवस्था को देखा। कार्यपालन यंत्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा नहर के गेट पर आकर गेट डिस्टर्ब करने के प्रयास किए जा रहे थे इसलिए शाम 6 के बाद नहरों का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि मूंग सिंचाई के लिए नहरों का संचालन सुगमतापूर्वक हो रहा हैं। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे पेट्रोलिंग कर रहे है और किसानों की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। उन्होने बताया कि किसानों को आपसी सामंजस्य बना कर सिंचाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही किसानों को लगातार विभिन्न माध्यमों से बताया जा रहा है कि आप सभी एलान एरिया में ही मूंग सिंचाई करे, जल्दबाजी न करें, सभी को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी ने बताया कि हमारा लक्ष्य 15 अप्रैल तक कमांड एरिया के किसानों का पहला पानी व पलेवा पूर्ण करने का हैं। हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी के टेल एरिया के किसानों द्वारा पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने हेतु ओसराबंदी लागू करने की मांग की जा रही थी। अत: उक्त डिमांड को तर्कसंगत मानते हुए हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी मे 5 अप्रैल से ओसराबंदी कार्यक्रम लागू कर दी गई है, जिससे सभी किसानों को समान रूप से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं कमांड एरिया के किसानों से भी अपील की जा रही है कि यदि सिंचाई मे किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे विभाग से संपर्क कर सकते है।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!