गणेश पांडे, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बाघ गणना के ताजा आंकड़े जारी किए। पिछली गणना 2018 में हुई थी और तब देश भर में 2967 बाघ थे। अबकी बार इस संख्या में इजाफा होकर देश में बाघों की संख्या 3167 तक पहुंच गई है। यानी 5 साल में देश भर में सिर्फ 200 टाइगर की संख्या में वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि देश में 3167 बाघ होने का आंकड़ा उन बाघों का है, जिनके फोटो ट्रैप कैमरे से लिए गए हैं। ट्रांजिट लाइन खींचकर गिने गए बाघों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है। इससे आंकड़ों में अभी फेरबदल होगा। कर्नाटक के मैसूर में एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह संख्या 2967 से बढ़कर 3167 हो गई है। पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां प्रकृति संरक्षण संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने न केवल बाघों को बचाया, बल्कि उनके लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र भी तैयार किया है। बाघों का बढ़ा हुआ आंकड़ा गौरव का पल है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में टाइगर को न सिर्फ बचाया बल्कि उसको फलने-फूलने का बेहतरीन इकोसिस्टम दिया। यह हम लोगों के लिए और भी सुखद है कि जिस समय हमने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं उसी समय दुनिया की करीब-करीब 75 प्रतिशत टाइगर भारत में ही है।
टाइगर की वृद्धि गले नहीं उतर रही..
वन्य प्राणी विशेषज्ञों को 5 साल में 200 टाइगर की वृद्धि का आंकड़ा गले नहीं उतर रही है। एपीसीसीएफ पद से रिटायर हुए आरजी सोनी का कहना है कि इससे तो यही आभास होता है कि कंजर्वेशन और प्रबंधन पुअर रहा है। पॉलिसी और विजन में परिवर्तन की जरूरत है। उनकी इस बात में दम इसलिए भी है कि वन मंत्री विजय शाह ने अकेले मप्र में 150 से 200 टाइगर बढ़ने तक का दावा किया है। सोनी यह भी कहते हैं कि मध्य प्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र को छोड़कर कई राज्यों के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या कम हुई है। यानी पलामू, इंद्रावती सत्कोसिया जैसे टाइगर रिजर्व में टाइगर की संख्या 0 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक और एपीसीसीए वन्य प्राणी पद से रिटायर हुए अधिकारी का कहना है कि विकास के नाम पर जंगलों का विनाश हो रहा है। ऐसी परिस्थितियों में संख्या तो कम होगी।
टाइगर सेंसस बुक के मुख्य पृष्ठ पर कान्हा का बाघ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बाघ गणना के रिजल्ट घोषित किए। बाघ गणना की रिपोर्ट बुक में टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क के बाघ तस्वीर मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित की गई। मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है। पीएम मोदी द्वारा विमोचित किताब टाइगर के मुख्य पृष्ठ पर कान्हा नेशनल पार्क के टाइगर नीलम की तस्वीर प्रकाशित की गई है। बुक के भीतरी पृष्ठों में भी कान्हा टाइगर की तस्वीरें प्रकाशित हुई है। ये सभी तस्वीरें कान्हा नेशनल पार्क में संचालक रहे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय शुक्ला ने खींची है। वर्तमान में एपीसीसीएफ शुक्ला प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल जू अथॉरिटी में पदस्थ है।
केवल कैमरा ट्रैप्ड की संख्या
कैमरा ट्रैप्ड क्षेत्र में बाघों की संख्या 3167 है। जिन क्षेत्रों को कैमरा ट्रैप से कवर नहीं किया गया है, उनकी गिनती शामिल नहीं की गई है। 3167 के इस नंबर की तुलना वर्ष 2018 के 2601 नंबर से की जा सकती है, जो कैमरा ट्रैप्ड एरिया का था। साल 2108 में 2461 अनोखे बाघों को पकड़ा गया था, जबकि साल 2022 में 3080 अनोखे बाघों को पकड़ा जा चुका है, राज्यवार संख्या संकलित नहीं की गई है। लैंडस्केप के हिसाब से नंबर आ गए हैं। मध्य भारत के परिदृश्य में सबसे अधिक संख्या है यह 1161 है। दूसरा दक्षिण भारतीय परिदृश्य है, संख्या करीब 825 है।
इनका कहना है…
कुल आंकड़ा अभी आना बाकी है। यह केवल कैमरा ट्रैप और कैमरा ट्रैप क्षेत्र है। शेष क्षेत्र का अभी विश्लेषण किया जाना है और आंकड़े जोड़े जाने हैं। 2018 का आंकड़ा पूर्ण है, इसलिए अभी तुलना नहीं की जा सकती।
–आरके गुप्ता, वन बल प्रमुख मप्र
रेटिंग में सतपुड़ा दूसरे नंबर पर
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के संचालक एल कृष्णमूर्ति का कंजर्वेशन प्लान और टाइगर मैनेजमेंट सक्सेसफुल रहा। यही वजह है कि मूल्यांकन में केरल के पेरियार के बाद सतपुड़ा दूसरे नंबर पर है। उसे 93.18 अंक मिले हैं। इस अंक तालिका में कान्हा टाइगर रिजर्व को पांचवें स्थान पर जगह मिली है। अंकतालिका की टेबल में बांदीपुर कर्नाटक और नागरहोल कर्नाटक तीसरे और चौथे स्थान पर है। एमपी का पेंच नेशनल पार्क 88.09 अंक लेकर 13वें स्थान पर है। बांधवगढ़ और पन्ना नेशनल पार्क को एक समान अंक 83.33 अंक मिले हैं और अंक तालिका में वह 21वें और 22वें नंबर पर है। 72.33 अंक लेकर संजय-दुबरी नेशनल पार्क को 36वें स्थान पर जगह मिली है। अंक तालिका को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। एनटीसीए के सदस्य सचिव जो भी रहे हैं वे पसंदीदा टाइगर रिजर्व को अपने मनमाफिक अंक देते रहे हैं।
——————————
Views Today: 2
Total Views: 56