अनोखा तीर, हरदा। मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन आगामी २९ अपै्रल को जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सम्मेल के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल को आमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान श्री पटेल ने सम्मेलन में शामिल होने की सहमति प्रदान की। संघ के एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष डीके यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश भर के तमाम जिलों से राजपत्रित अधिकारी एवं संघ के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस दौरान शासन और राजपत्रित अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगो पर चर्चा की जाएगी। वहीं लंबित मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में मंत्री श्री पटेल को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 40