अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश के 48 हजार से अधिक स्थायीकर्मी शासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर की जा रही आउटसोर्स भर्ती का खुलकर विरोध करेंगे। चतुर्थ श्रेणी के इन रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति पाने का पहला अधिकार स्थायीकर्मी का है। इसे देखते हुए आउटसोर्स भर्ती बंद करने तथा नियमित नियुक्ति देने की मांग को लेकर प्रदेश भर के स्थायीकर्मी आगामी 9 अप्रैल को भोपाल में विशाल धरना देकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात रहे कि प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने छह वर्ष पूर्व 7 अक्टूबर 2016 को एक आदेश जारी करके शासकीय विभागों को निर्देश दिए थे कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर स्थायीकर्मियों को नियमित नियुक्ति की जाए। लेकिन नौकरशाही ने विभागों के रिक्त पदों पर समय सीमा में स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति प्रदान नहीं की। इसके अलावा प्रदेश शासन ने नियमित नियुक्ति देने की समयावधि भी मात्र एक वर्ष रखी थी। सरकार ने पिछले छह वर्ष में स्थायीकर्मियों को विभागों के रिक्त नियुक्ति देने की समयावधि नहीं बढ़ाई। इस कारण 48 हजार स्थाईकर्मी इसका लाभ नहीं उठा पाए। वे सभी मिलकर शासन की नई आउटसोर्स भर्ती की नीति से नाराज हैं।
Views Today: 2
Total Views: 30