ड्रग्स पर नकेल …..
नवागत पुलिस कप्तान संजीव कुमार कंचन के कार्यभार संभालते ही जिले में हाल ही में पैर पसार रहे ड्रग्स के अवैध कारोबार पर पुलिस ने सख्त रूख इख्तियार किया है। एसपी के निर्देश तथा एएसपी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनकी उम्र 25 से 30 साल के मध्य है। जिनके कब्जे से पुलिस ने ब्राउन शुगर और एमडी पावडर की पुडिया भी जप्त की हैं। ये कार्रवाई ड्रग्स को जड़ से उखाड़ फेंकने की शुरूआत के रूप में देखी जा रही है।
अनोखा तीर, हरदा। जिले में लंबे समय से ड्रग्स की दस्तक के बीच मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, मुख्यालय के गुर्जर बोर्डिंग और चौबे कालोनी में रहने वाले तीन युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनके पास से ९ मिलीग्राम ब्राउन शुगर तथा ३ ग्राम एमडी पावडर जप्त किया है। जप्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 40 हजार रूपए बताई जा रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एवं एसडीओपी अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों में से एक युवक पर हरदा और इन्दौर में ५ प्रकरण दर्ज है। तीनों ड्रग्स की सप्लाई करते थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय किया था, जो उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुये थे। इस बीच एक कार में सवार होकर शहर में घूमने की खबर मिली। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उन्हें रोका और कार की तलाशी ली। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 9 ग्राम ब्राउन शुगर और 3 ग्राम एमडी पाउडर बरामद की। साथ ही एक अल्टो कार क्रमांक एमपी-०९-५9१5 तथा एक धारदार चाकू भी जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 22 अंतर्गत दो अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। यह भी दावा किया कि आरोपी शहर में ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर खरीददारों तक पहुंचाते थे। आरोपियों से जप्त की ड्रग्स के बारे में पुछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम शुभम उर्फ टिकू पिता नरेंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी गुर्जर बोर्डिंग, रंजीत पिता मस्तान सिंह राजपूत निवासी चौबे कॉलोनी और मोहित पिता अशोक मालवीय उम्र 30 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग शामिल हैं।
इनकी सराहनीय भूमिका
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, उप निरीक्षक आरपी कीर, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बामने, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत, संदीप कुशवाहा, सुनील गुप्ता, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, बृजेश साहु , कुलदीप भदौरिया, आरक्षक प्रदीप मालवीय, राहुल वर्मा, सुनील शर्मा, उमेश पवार, आशीष खादीकर और सैनिक संतोष ओझा एवं पूनम की सक्रिय भूमिका रही।