भक्तिमय हुआ शहर, जगह-जगह हुए भंडारे

अनोखा तीर, हरदा। आज जिले में महावीर हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। सुबह से शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर भोजन प्रसादी का लाभ उठाया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर महावीर से क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना की। इधर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सिद्ध वीर हनुमान मंदिर, अभयदाता हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर बस स्टैंड, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कचहरी वाले हनुमान, दास हनुमान श्रीराम मंदिर आदि मंदिरों में हवन पूजन एवं कन्याभोज व भंडारे का आयोजन हुआ। कई धार्मिक स्थलों पर एक दिन पहले अनुष्ठान प्रारंभ कर दिया था। जिसका समापन हनुमान जयंती के मौके पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने शामिल होकर दर्शन लाभ लिया।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!