वेयरहाउस संचालकों पर १०-१० हजार का अर्थदंड

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी दौरान व्यवस्थाओं पर प्रशासन की नजर है। खरीदी केन्द्र समेत भंडारण स्थल की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिला प्रबंधक म.प्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने गुरूवार को चार वेयरहाउस संचालकों पर कार्रवाई की है। मैदानी अफसरों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर राधा वेयरहाउस, रवि वेयरहाउस, गिरधर वेयरहाउस और मेकलसुता वेयरहाउस में व्यवस्थाओं की कमी पाई गई है। खासकर प्रबंधन एवं पार्किंग का अभाव सामने आया है। जिसके चलते यहां पहुंचने वाली ट्रालियां मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी रहती है। जबकि वेयरहाउस संचालकों को गोदाम के आसपास पर्याप्त पार्किंग का इंतजाम करना था। जिसमें लापरवाही बरतने पर जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार वेयरहाउस संचालकों पर १०-१० हजार रूपए का दंड अधिरोपित किया है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!