गौशाला का किया लोकार्पण

schol-ad-1

अनोखा तीर, सिराली। नगर परिषद सिराली स्थित भिलटदेव गौशाला का लोकार्पण आज विधायक संजय शाह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस आयोजन में विधायक शाह के साथ नगर परिषद अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि पदम पटेल, कैलाश अग्रवाल एवं पार्षदगण उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक श्री शाह ने कहा कि आज के समय में गौवंश सड़कों पर नजर आ रहा है। हमारी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिससे गौवंश को आसरा मिल सके। उन्होंने नवयुवकों से गौ सेवा में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही। उन्होंने संकल्प लिया कि प्रतिवर्ष वे अपने जन्मदिवस पर ११ हजार रुपये की राशि गौशाला में देंगे। गौशाला संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने गौशाला समिति को ५ लाख रुपये देने की घोषणा भी की। जिससे कि आने वाले वक्त में गौशाला का सही संचालन हो सके और गौवंश को संरक्षित किया जा सके। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Views Today: 2

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!